Dubai में Iqbal Mirchi की 203 करोड़ रुपये की 15 प्रॉपर्टी जब्त, ED ने की कार्रवाई | वनइंडिया हिंदी

2020-09-22 157

The Enforcement Directorate has temporarily attached 15 properties belonging to members of Iqbal Mirchi's family in Dubai. These properties include Midwest hotel apartments and 14 other commercial and residential properties with a total value of Rs 203.27 crore. The ED has seized these 15 properties belonging to Mirchi Mirchi's family members under the Prevention of Money Laundering Act 2002.

प्रवर्तन निदेशालय ने दुबई में इकबाल मिर्ची के परिवार के सदस्यों से संबंधित 15 संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच किया है। इन संपत्तियों में मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट और 14 अन्य वाणिज्यिक और आवासीय संपत्तियां शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत 203.27 करोड़ रुपए बताई गई है। ईडी ने मिर्ची मिर्ची के परिवार के सदस्यों से संबंधित इन 15 संपत्तियों को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत जब्त किया है।

#Dubai #IqbalMirchi #EnforcementDirectorate

Videos similaires